शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी सिर्फ जुमलों की सरकार है और ये 2019 में खत्म हो जाएगी।
शिवसेना ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है, लेकिन उनके बीच आत्महत्या की संख्या ज़रूर दोगुनी हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नमो एप के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों से किसानों से बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान कम जमीन में आमदनी दोगुनी के फॉर्मुले और तकनीक के बारे में किसानों को बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि ये सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना।
शिवसेना सामना के जरिए बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है। एक दिन पहले सामना ने अपने लेख में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला किया था। शिवसेना ने भाजपा के कदम की तुलना अंग्रजों के भारत छोड़कर जाने से करते हुए कहा कि जब भाजपा इस उत्तरी राज्य में आतंक और हिंसा पर लगाम नहीं लगा पाई तो उसने इसका ठीकरा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर फोड़ दिया।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]